आपने उसे CM बनाया जो अपने नेता के सामने झूठ बोलता है- पुड्डुचेरी में Amit Shah का कांग्रेस पर हमला
एबीपी न्यूज़ | 28 Feb 2021 03:09 PM (IST)
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पुडुचेरी में हैं. यहां कराईकल में उन्होंने एक चुनावी रैली में जनता को संबोधित किया. पुडुचेरी में हाल ही में विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार गिर गई है. कांग्रेस इसके लिए बीजेपी पर आरोप लगा रही है. इसपर अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने उनकी सरकार को यहां गिराया. अरे, आपने मुख्यमंत्री ऐसा व्यक्ति बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोले, ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया गया..."