Agra में बोले Akhilesh Yadav, 'Double Engine की सरकार ने यहां का कारोबार ठप कर दिया है'
ABP News Bureau | 04 Feb 2022 01:54 PM (IST)
आगरा में RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, ‘मैं योगी जी से कहता हूं कि आप हमारी गर्मी निकालने की बात कर रहे हो, हमारा तो कुछ कर नहीं सकते. लेकिन उन नौजवानों की गर्मी कैसे निकालोगे जो नौकरी मांग रहे हैं, किसानों की गर्मी कैसे निकालेंगे.’