Agni Prime का सफल परीक्षण, 1000-2000 km है DRDO की इस मिसाइल की मारक क्षमता
ABP News Bureau | 18 Dec 2021 01:25 PM (IST)
उड़ीसा के बालासोर तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. अग्नि प्राइम अग्नि श्रेणी की मिसाइलों में एक नई पीढ़ी का एडवांस वर्जन है. ये एक कनस्तर आधारित मिसाइल है. जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच