Aditya Thackeray ने मुंबई के मलाड वेस्ट में किया जंबो कोविड सेंटर का दौरा
ABP News Bureau | 23 May 2021 09:16 PM (IST)
मुंबई के मलाड वेस्ट मे स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड पर बनने जा रहा जंबो कोविड सेंटर का दौरा करने आज गार्डियन मिनिस्टर आदित्य ठाकरे पोहोचे. एमएमआरडीए के इस कोविड जंबो सेंटर में 2140 बेड्स की सुविधा कि गयी. वहीं तीसरी लहर से बचने के लिए 30-50 बच्चों के लिए बेड्स की भी सुविधा की है. कहा जा रहा है के जून के अंत तक एमएमआरडीए जंबो कोविड सेंटर तयार हो जायेगा.