SP नेता की जेल से रिहाई के बाद 100 गाड़ियों का काफिला उन्हें लेने पहुंचा, हुई FIR
ABP News Bureau | 06 Jun 2021 05:14 PM (IST)
समाजवादी पार्टी युवजन सभा की औरैया इकाई के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और 200 अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनपर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और जुलूस निकालने का आरोप है. भले ही सरकार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही हो लेकिन कई बार इस तरह की तस्वीरें सामने आती हैं जब नेता ही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं.