Bhopal में पानी की गुणवत्ता ठीक लेकिन कुछ इलाकों में पीलापन और हल्की बदबू की शिकायतें
shubhamsc | 16 Nov 2019 01:06 PM (IST)
आमतौर पर भोपाल में पानी सभी जगहों पर ठीक आता है. यहां पर बड़े तालाब, कोलार डेम और नर्मदा लाइन से शहर की बीस लाख आबादी को पानी की सप्लाई होती है। मगर कुछ इलाक़ों में गंदे पानी की शिकायतें हैं। भोपाल के अशोका गार्डन बिस्मिल्लाह कालोनी में पानी की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें हैं। पानी में पीलापन और हल्की बदबू है.
#Bhopal #ABPWaterTest
#Bhopal #ABPWaterTest