'आर नोय, आर नोय' के नारे से गूंज उठा पूरा ब्रिगेड मैदान, PM Modi ने ममता सरकार पर साधा जोरदार निशाना
एबीपी न्यूज़ | 07 Mar 2021 07:33 PM (IST)
पीएम मोदी ने आज कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया. पीएम की इस रैली में काफी लोग इकट्ठे हुए. रैली में अपने भाषण के दौरान पीएम ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी के शासन के खिलाफ लोगों से अब और अन्याय नहीं- आर नॉय औन्नॉय का नारा बुलंद करवाया.