Congress को पीछे छोड़ AAP बन सकती है Punjab में सबसे बड़ी पार्टी | ABP-C Voter Survey
एबीपी न्यूज़ | 19 Mar 2021 08:45 PM (IST)
पंजाब में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे हो गये हैं. अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब की कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर abp न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में सत्ता रूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है. अकाली दल तीसरे और बीजेपी चौथे स्थान पर रह सकती है.