Nitish की 'विपक्ष जोड़ो अभियान' पर क्या कह रहीं अलग-अलग पार्टियां? देखिए | 2024 Elections
ABP News Bureau | 07 Sep 2022 11:44 AM (IST)
2024 चुनावों की तैयारी में हर पार्टी मैदान में अपना दावा पश कर रही हैं...तो वहीं बीजेपी उन सीटों पर जोर लगाने की रणनीति बना रही है जिसे 2019 में वो जीत नहीं पाई थी. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या 2024 में पीएम मोदी और बीजेपी के सामने विपक्ष कोई चुनौती पेश कर पाएगा....जो पार्टियां मैदान में NDA के खिलाफ दावा पेश कर रही हैं और जिनके नेताओं की पीएम बनने की चाहत है. राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, केसीआर, केजरीवाल और शरद पवार इन सभी की पार्टियां कहीं ना कहीं पीएम बनाने की दावेदारी ठोंक रही हैं.