2024 Elections: यूपी और बंगाल जीतने के लिए BJP कर रही PM Modi के ब्लूप्रिंट पर काम.. मिलेगी सफलता?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Dec 2023 07:36 AM (IST)
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर बनकर तैयार है..तो जाहिर है कि इसका असर अगले चुनाव पर पड़ेगा. हालांकि और भी कई फैक्टर हैं, जिसके जरिए बीजेपी नई लकीर खींचने की तैयारी में है. देखिए इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के ब्लूप्रिंट पर बीजेपी कैसे आगे बढ़ रही है.