नंदीग्राम आंदोलन के 14 साल: भूमि आंदोलन की त्रासदी से अब तक उजड़े हैं परिवार, कोई नहीं ले रहा सुध
एबीपी न्यूज़ | 13 Mar 2021 11:33 PM (IST)
पश्चिंम बंगाल की चुनावी राजनीति यहां के नंदीग्राम में एक बार 14 साल पुराना इतिहास दोहराने वाली है. फर्क इतना ही है कि 14 साल पहले जिस नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी साथ-साथ थे आज वो आमने-सामने हैं. लेकिन सवाल ये खड़ा होता है नंदीग्राम की आम जनता को क्या मिला इतने सालों में और अब क्या उम्मीद है जब खुद मुख्यमंत्री यहां से चुनाव लड़ रही हैं.