Political Controversy: संविधान से 'Socialist', 'Secular' हटाने पर भी बवाल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jun 2025 08:38 AM (IST)
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और आरएसएस के दत्तात्रेय होस्बोले ने संविधान की प्रस्तावना से समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को हटाने का सुझाव दिया है, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. उनका तर्क है कि ये भावनाएं भारतीय संस्कृति में पहले से ही मौजूद हैं और आपातकाल में जोड़े गए थे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग के नए नोटिफिकेशन पर भी सियासत तेज हो गई है, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, अति पिछड़ों और गरीबों का वोटर लिस्ट से नाम हटाने की बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने कहा, "ये एक बड़ी साजिश है दलितों का, पिछड़ों का, अल्पचख्यकों का, अति पिछड़ों का, गरीबों का वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए और ये नीतीश कुमार जी मोदी जी मिल करके गरीबों का नाम हटवाना चाह रहे हैं।" कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.