Allu Arjun से आज पूछताछ करेगी पुलिस, भेजा 11 बजे पेश होने का नोटिस | Pushpa 2 | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Dec 2024 11:01 AM (IST)
अब बात अभिनेता अल्लू अर्जुन की, जिनसे फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में मची भगदड़ में एक महिला की मौत को लेकर आज पुलिस पूछताछ करेगी। हैदराबाद के चिकड़ापल्ली पुलिस थाने ने अल्लू अर्जुन को नोटिस भेजकर आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए पेश होने का निर्देश दिया है। यह घटना फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई, जब भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या अल्लू अर्जुन की उपस्थिति या सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की लापरवाही रही, जिसने इस तरह की घटना को जन्म दिया। इस मामले में अभिनेता के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।