MP के धार में Union Carbide का कचरा जलाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 03 Jan 2025 03:13 PM (IST)
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला कचरा इंदौर के पीथमपुर लाने पर विवाद शुरू हो गया है। अधिकारियों ने इस कचरे को नष्ट करने के लिए पीथमपुर में जलाने की योजना बनाई थी, लेकिन स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि इस कचरे को जलाने से आसपास के इलाके में प्रदूषण बढ़ेगा और लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और इलाके के लोग इसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरे के रूप में देख रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। इस मुद्दे ने क्षेत्रीय राजनीति में भी हलचल मचा दी है और मामले की गंभीरता बढ़ती जा रही है।