Delhi के द्वारका में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, भाऊ गैंग का 25,000 इनामी शूटर गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Nov 2025 10:59 AM (IST)
दिल्ली के द्वारका इलाके से बड़ी खबर सामने आई है जहां दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने भाऊ गैंग के कुख्यात 25,000 इनामी शूटर अंकित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। घटनास्थल से बरामद बाइक और मौके की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो मुठभेड़ की गंभीरता को दर्शाती हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने इलाके में सक्रिय गैंग के एक बड़े सदस्य को पकड़ने में सफलता दिलाई है। एबीपी न्यूज़ आपको इस वारदात की हर अपडेट सबसे तेज़ पहुंचा रहा है।