Police Attack: पुलिस पर हमला, SI की पिटाई, सिपाही की बदतमीजी...पुलिस के रवैये पर उठे सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 05:42 PM (IST)
इंदौर में एक सब इंस्पेक्टर को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है और मारपीट करने वालों पर भी मामला दर्ज किया गया है। गाजियाबाद में एक कॉन्स्टेबल पर नशे में लोगों से बदतमीजी करने का आरोप लगा है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। झांसी में पुलिस की एक गाड़ी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के बलिया में सरकारी नाले के निर्माण के दौरान भीड़ ने नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और पुलिस की मौजूदगी में पथराव किया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी और दो राजस्वकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं। मथुरा में पति-पत्नी के बीच विवाद का एक मामला भी सामने आया है।