PoK Protests: 'आजादी' की जंग में 18 की मौत, Pakistan सेना का दमन | Pakistan News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Oct 2025 11:34 PM (IST)
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में पिछले चार दिनों से पाकिस्तान से आजादी की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग मुजफ्फराबाद की ओर कूच कर रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की है। इस दमन में 18 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारी रियायती दरों पर बिजली और आटे की आपूर्ति, टैक्स में राहत और विकास परियोजनाओं सहित 38 मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "ये डायन बन चुकी है। डायन अपने बच्चों को खाती है। ये रियासत जो है इस वक्त अपने बच्चों को अवाम को मारने पे तुली हुई है।" PoK में फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। भारत ने हमेशा PoK को अपना अभिन्न अंग बताया है। गृहमंत्री अमित शाह ने इस साल 30 जुलाई को संसद में कहा था कि भाजपा सरकार PoK को वापस लेगी। PoK के भारत में विलय से जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में भी अशांति है।