PoK Protests: Pakistan के खिलाफ़ विद्रोह की आग, 19 की मौत, कई घायल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 01:34 PM (IST)
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन का आज पांचवां दिन है। 29 सितंबर से शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल अस्पतालों में भर्ती हैं। प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना ने गोलियां चलाई हैं और आंसू गैस के गोले दागे हैं। इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोग आटे और बिजली की सब्सिडी, टैक्स में राहत और विकास परियोजनाओं जैसी 38 मांगों को लेकर सड़कों पर हैं। प्रदर्शनकारी 12 विधानसभा सीटों को खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि 'ये प्रदर्शन हमारे मौलिक अधिकारों के लिए है और इस प्रदर्शन को हम तब तक जारी रखेंगे जब तक हमें अपना हक नहीं मिल जाता।' मुजफ्फराबाद सहित कई शहरों में लोग पाकिस्तान के जुल्म के खिलाफ़ एकजुट हैं।