मदरसों पर ताला... PoK में सन्नाटा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 May 2025 11:36 PM (IST)
जब तक भारत पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में नहीं मिला देता...तब तक एक बात तो तय है कि पाकिस्तान को चैन की नींद बिल्कुल नहीं आएगी...सरहद पार धड़ाधड़ फैसले हो रहे हैं...और इन फैसलों में पाकिस्तान का डर दिखाई दे रहा है... आज आपको पाकिस्तान में लिए गए कुछ फैसलों के बारे में बताएंगे...जो इस खौफ की कहानी बयां कर रहे हैं. इतना तो तय है कि बदला लिया जाएगा...कब, कहां और कैसे लिया जाएगा...इसकी तैयारी हो रही है... और इस तैयारी के बीच ओवैसी ने सरकार को एक आइडिया दिया है...ये आइडिया PoK को लेकर है...जिसकी खूब चर्चा हो रही है.