PAK में 'जहरीला ज्ञान'...सरगोधा के कितने 'शैतान' ? | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 May 2024 09:04 AM (IST)
एक कहावत है कि अगर किसी पेड़ की जड़ों में जहर डाल दिया जाए तो उस पेड़ के फलों को जहरीला होने से कोई नहीं रोक सकता है.. पाकिस्तान के मामले में ये कहावत बिलकुल सटीक बैठती है.. क्योंकि ब़ॉर्डर पार से एक बार फिर ऐसी ही तस्वीरें आई हैं.. पाकिस्तान के सरगोधा में कथित ईशनिंदा के आरोप में जमकर हिंसा हुई है.. कट्टरपंथियों की भीड़ ने अल्पसंख्यकों के साथ मारपीट की और फिर घरों को आग लगा दी गई.. इस सबके बीच पाकिस्तान की पुलिस तमाशबीन बनी रही.. महजबी कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान को अल्पसंख्यकों के लिए कैसे नर्किस्तान बना दिया है.. इस सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखिए।