Emergency: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, 'हम देशवासियों ने संविधान हत्या दिवस मनाया है'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 12:10 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश पर थोपी गई Emergency के 50 साल पूरे होने पर 'संविधान हत्या दिवस' मनाए जाने का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए, प्रेस पर सेंसरशिप लगाई गई और न्यायपालिका को कमजोर करने का प्रयास किया गया. प्रधानमंत्री ने इस अवधि में लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने वालों को याद किया. साथ ही, उन्होंने भारत के Trachoma मुक्त देश घोषित होने और 64% से अधिक आबादी को Social Protection Benefit मिलने जैसी महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री ने International Yoga Day की भव्यता और धार्मिक यात्राओं के माध्यम से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के भाव को भी रेखांकित किया.