PM Modi Pakistan Warning: PM Modi ने Pakistan को ललकारा, Swadeshi अपनाने की अपील
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 08:42 PM (IST)
प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नया भारत परमाणु बम की धमकियों से भयभीत नहीं है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया, जिससे देश की आर्थिक मजबूती और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिल सके. यह अभियान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है, जो देश के विकास और सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया. वहीं, एशिया कप में Pakistan Cricket Board (PCB) ने UAE के खिलाफ होने वाले मैच से पहले अपनी टीम को होटल में रुकने का आदेश दिया है. ICC द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच के रेफरी पर PCB के पक्षपात के आरोपों को खारिज करने के बाद यह स्थिति बनी है. यदि पाकिस्तान यह मुकाबला नहीं खेलता है, तो उसे एशिया कप से बाहर कर दिया जाएगा और उस पर Asia Cricket Council (ACC), जिसके चेयरमैन Mohsin Naqvi हैं, तथा ICC द्वारा प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जिससे बड़ा आर्थिक नुकसान होगा. PCB की प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है.