GST Reforms पर प्रधानमंत्री का बड़ा ऐलान, 99% चीजें 5% Tax Slab में, 12 लाख तक Income Tax Free
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 07:06 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 'नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म' की घोषणा की है, जिसे उन्होंने 'GST बचत उत्सव' का नाम दिया है. इन सुधारों के तहत अब 99 फीसदी वस्तुएं 5 फीसदी के टैक्स स्लैब में आ गई हैं, जिससे रोज़मर्रा की ज़रूरतें सस्ती होंगी. प्रधानमंत्री ने 'One Nation One Tax' पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे देश को टैक्स के जाल से मुक्ति मिली है. साथ ही, ₹12,00,000 तक की आय पर टैक्स राहत से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर ज़ोर देते हुए कहा, "गर्व से कहो, ये स्वदेशी है, मैं स्वदेशी खरीदता हूँ." इन सुधारों का उद्देश्य लघु, मध्यम और कुटीर उद्योगों (MSME) को बढ़ावा देना है, जिससे उनकी वैश्विक पहचान मज़बूत होगी. सरकार के अनुसार, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और मुद्रास्फीति पर नियंत्रण जैसे कदमों से लोगों की क्रय शक्ति बढ़ी है. वहीं, विपक्ष ने इन सुधारों के समय पर सवाल उठाते हुए कहा है कि नोटबंदी और GST के गलत क्रियान्वयन से MSME सेक्टर को नुकसान हुआ है और 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर निर्भर हैं.