PM Modi आज करेंगे Khelo India के सातवें सत्र सत्र का उद्घाटन | Bihar News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 04 May 2025 01:00 PM (IST)
khelo India News: पीएम नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया युवा खेलों के सातवें सत्र का आज करेंगे वर्चुअल उद्घाटन...बिहार के पांच शहरों और दिल्ली में होंगी प्रतियोगिताएं...27 स्पर्धाओं में 6000 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ऑनलाइन माध्यम से खेलो इंडिया युवा खेलों के सातवें सत्र का उद्घाटन करने वाले है। ... यह आयोजन बिहार के पांच प्रमुख शहरों—पटना, राजगीर , भागलपुर, गया और बेगूसराय में किया जाएगा साथ ही में... दिल्ली में भी कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ऐसे सूत्रों के मुताविक़ पता चला है और यह खेल बिहार के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योकि इस खेल से बिहार को एक नई पहचान मिल सकती है