PM Modi Wayanad Visit: केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, वायनाड की तबाही का लेंगे जायजा | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Aug 2024 12:17 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को केरल के वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने वाले हैं। अपने दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री भूस्खलन से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, जिसमें बहुत लोगों की दुखद मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण वायनाड जिले में 30 जुलाई, 2024 को भूस्खलन हुआ था। अब तक बहुत लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि बहुत लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इसके अलावा, बहुत लोग घायल हुए हैं। सेना के जवानों, एसओजी अधिकारियों और वन अधिकारियों की एक विशेष टीम वर्तमान में सनराइज वैली के सुजीपारा के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है।