PM Modi Varanasi Visit: काशी को सौगात, Kisan Samman Nidhi जारी, 'Operation Sindoor' पर भी बात!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Aug 2025 11:42 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। आज वे काशी को कई करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं की शुरुआत आज से हो रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी करेंगे। बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित हैं। एक संबोधन में कहा गया कि पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सामर्थ्य और भारत की शक्ति का एहसास किया है। यह भी कहा गया कि भारत दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का माद्दा रखता है। ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रधानमंत्री का यह आगमन काशी की धरती पर हुआ है।