पीएम मोदी से सबको बता दिया कि ऐसे बनता है इतिहास !
ABPLIVE | 19 Sep 2023 10:30 PM (IST)
PM Modi On Women Reservation Bill: संसद के उच्च सदन राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (19 नवंबर) को जी-20, महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम), देश की नई संसद और पुरानी संसद सहित कई मामलों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा राज्य का प्रतिनिधित्व भी करता है. हम देख रहे हैं कि सहयोग के साथ अनेक मसले ऐसे रहे कि जिस पर कि हम आगे बढ़े. कोरोनाकाल के दौरान राज्य और केंद्र ने मिलकर संघवाद को परिभाषित किया.