RSS Centenary: PM Modi आज शताब्दी समारोह में होंगे शामिल, जारी करेंगे 'डाक टिकट' और 'सिक्का'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 07:38 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में RSS के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे एक स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे। यह कार्यक्रम RSS के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी समारोह को संबोधित भी करेंगे। उनके संबोधन में RSS के योगदान को लेकर क्या कहा जाता है, इस पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी। यह समारोह RSS के इतिहास और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका को रेखांकित करेगा। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति और स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे। RSS की स्थापना 1925 में हुई थी और तब से यह संगठन विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। प्रधानमंत्री का यह दौरा संगठन के शताब्दी वर्ष के लिए महत्वपूर्ण है।