PM MODI TAMIL NADU VISIT: रामनवमी के मौके पर PM मोदी का तमिलनाडु को तोहफा
एबीपी न्यूज़ टीवी | 06 Apr 2025 02:41 PM (IST)
PM Modi ने 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के खास मौके पर तमिलनाडु के रामेश्वरम में ऐतिहासिक न्यू पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया. यह पुल भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है, जो समुद्र के ऊपर बना है. इस पुल के जरिए समुद्री यातायात में सुधार होगा और लोगों को यात्रा करने में भी आसानी होगी.
इस नए पंबन ब्रिज का निर्माण आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस पुल की खासियत यही है कि यह वर्टिकल लिफ्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है, जो समुद्र में से बड़े जहाजों के गुजरने के वक्त ऊपर उठाई जा सकती है. इससे न केवल तमिलनाडु में यात्रा आसान होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.