Pakistan के एयर स्पेस में 46 मिनट तक रहे पीएम मोदी- पाकिस्तानी मीडिया ने किया दावा | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 26 Aug 2024 07:03 AM (IST)
कहते हैं कि The wise learn many things from their enemies..यानी समझदार लोग अपने दुश्मन से बहुत कुछ सीखते हैं..भारत ने भी बॉर्डर पार के दुश्मनों की साजिशों से भारत ने भी बहुत कुछ सीख लिया है.. सबसे बड़ी बात तो ये कि डर दुश्मन के दिमाग नहीं बल्कि दिल में बैठाना जरूरी है..पाकिस्तान में ऐसा ही डर है..लेकिन इस बार वजह ऐसी है.. जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे..पाकिस्तान का मीडिया दावा कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया..पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा है कि पीएम मोदी का प्लेन जब पोलैंड से लौट रहा था.. तब 46 मिनट तक पाकिस्तान के एयरस्पेस में रहा.. क्या वाकई ऐसा था..पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे की सच्चाई क्या है.. इस सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखिए