PM Modi Speech : मोदी का विपक्ष को करारा जवाब- 'गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया' | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Feb 2025 06:34 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है. उन्होंने 4 करोड़ पक्के घर, 12 करोड़ शौचालय और हर घर जल जैसी योजनाओं का जिक्र किया. मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर है, जबकि उनका फोकस हर घर में जल पहुंचाने पर है.