PM Modi Speech: 'भारत ने पाक को तीन बार चटाई धूल'- Gujarat के गांधीनगर में पीएम का Pak पर वार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 27 May 2025 04:14 PM (IST)
pm modi news: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने 2047 तक हिंदुस्तान को विकसित बनाने का लक्ष्य स्पष्ट करते हुए कहा, '2047 हिंदुस्तान विकसित होना ही चाहिए। नो कॉम्प्रोमाइज़।' उन्होंने 2035 में Gujarat के 75 वर्ष पूरे होने के संदर्भ में अगले 10 वर्षों की योजना तथा देश की Olympic मेजबानी की आकांक्षा का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री Modi ने Tier-II व Tier-III शहरों को आर्थिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में विकसित करने और Startups में बेटियों की भूमिका पर बल दिया।