PM Modi South India Visit: आज से दो दिन के कर्नाटक और केरल दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
ABP News Bureau | 01 Sep 2022 10:07 AM (IST)
पीएम मोदी आज से दो दिन के कर्नाटक और केरल दौरे पर जाएंगे...आज शाम करीब 6 बजे पीएम मोदी कोच्चि पहुंचेंगे...कल सुबह कोच्चिन शिपयाड जाएंगे जहां वो पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को कमीशन करेंगे..तो चलिए आपको ले चलते हैं INS विक्रांत पर और बताते हिंद के नये सिकंदर की खासियत