PM Modi Visit: बिहार-बंगाल में PM Modi, ₹12600 Cr की परियोजनाओं का तोहफा, TMC हमलावर
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 18 Jul 2025 07:34 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। एक महीने के भीतर यह उनका दूसरा बिहार दौरा है। इससे पहले उन्होंने 20 जून को सिवान में एक बड़ी रैली की थी। आज वे मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोतिहारी से 7200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंचेंगे, जहां काजी नजरुल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। राज्य को 5400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री लगभग छह साल बाद दुर्गापुर का दौरा कर रहे हैं। आने वाले अगले साल बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं, और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को बंगाल के लिए कई स्वरूपों में देखा जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री की रैली को लेकर हमलावर है। प्रधानमंत्री का दुर्गापुर दौरा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काफी अहम होगा।