PM Modi Speech:'किसानों के खाते में सीधे पैसा', पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Aug 2025 12:54 PM (IST)
आज देश के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन रहा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे हस्तांतरित की गई। अब तक इस योजना के तहत कुल 3,75,000 करोड़ रुपये किसानों को दिए जा चुके हैं। इस दौरान 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का भी जिक्र किया गया, जिसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया गया। काशी में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी हुआ। जनधन योजना के 10 साल पूरे होने पर केवाईसी अभियान की जानकारी दी गई, जिसमें बैंकों द्वारा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकार ने प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के लिए 24,000 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य पिछड़े जिलों में कृषि विकास को बढ़ावा देना है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत 1,75,000 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम किसानों को दिए गए हैं। लखपति दीदी अभियान के तहत 1.5 करोड़ से अधिक महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं, जिसका लक्ष्य 3 करोड़ है। कृषि से जुड़ी आधुनिक रिसर्च को खेतों तक पहुंचाने के लिए कृषि संकल्प अभियान भी चलाया गया।