PM Modi Bihar: PM का विपक्ष पर बड़ा हमला, 'घुसपैठियों' के हमदर्द बताया!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Aug 2025 10:38 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार का 53वां दौरा किया, जो इस साल उनका छठा दौरा था। इस दौरान उन्होंने 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने बेगूसराय में सिमरिया 6-लेन पुल का भी उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बिहार के सीमावर्ती इलाकों में बदलती डेमोग्राफी का जिक्र किया और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'घुसपैठियों को बिहार के युवाओं के रोजगार नहीं छीनने देंगे। बिहार के आप सभी लोग देश के भीतर बैठे घुसपैठियों के समर्थकों से भी सावधान रहिए।' उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण का विरोध करने वाले दलों को घुसपैठियों का हमदर्द बताया। लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी के गया दौरे को लेकर नीतीश कुमार की राजनीति के पिंडदान से जोड़ा। इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच विशेष जुगलबंदी भी देखने को मिली। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा निकाली और मुंगेर के खानकाह रहमानी का दौरा किया।