PM Modi Bihar Visit: PM मोदी का Bihar दौरा, Tejashwi का 'जुमलों की बारिश' तंज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 07:34 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है, जहाँ वे सशस्त्र बल कमांडर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे बिहार जाएंगे। बिहार में प्रधानमंत्री 36,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे और तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि "आज पूर्णिमा में जुमलों की बारिश होगी।" तेजस्वी यादव ने बिहार की सड़कों की जर्जर हालत, बेरोजगारी, पलायन और युवाओं की समस्याओं को भी उठाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षकों से पढ़ाना छुड़वाकर कंडक्टर बना दिया गया है। तेजस्वी यादव ने NDA सरकार की 20 सालों की विफलता का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में अब फिर छूट नहीं चलेगा।