PM Modi Argentina Visit: PM मोदी का Argentina दौरा, क्या हुए अहम समझौते? |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jul 2025 07:50 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अर्जेंटीना के दौरे पर थे. इस दौरे के दौरान उन्होंने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात की. राष्ट्रपति माइली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया. दोनों देशों के नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरे को बेहद सफल और कामयाब बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अर्जेंटीना अपने राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने और अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने के पांच वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. बातचीत के दौरान, दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण प्रगति की बात स्वीकार की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "आगे की जो यात्रा है वो और भी ज्यादा अधिक आशाजनक होगी." यह दौरा दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग और संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.