Modi Trump Birthday Call: PM मोदी 75 के हुए, Donald Trump ने दी बधाई, Ukraine पर भी बात
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 07:02 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार देर शाम उन्हें फोन पर बधाई दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व क्षमता की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर बातचीत की जानकारी साझा करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। वो अद्भुत काम कर रहे हैं नरेंद्र मोदी। रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।" प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब में भारत-अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में अमेरिकी पहल का समर्थन भी किया।