Operation Sindoor: 'बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ', PM Narendra Modi ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित किया
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 02 Aug 2025 12:58 PM (IST)
काशी से एक महत्वपूर्ण संबोधन में, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें 'बेटियों के सिंदूर का बदला' लेने के वचन को पूरा करने का उल्लेख किया गया. इस दौरान, किसानों के कल्याण के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गईं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये भेजे गए, जिससे कुल 3,75,000 करोड़ रुपये का सीधा लाभ किसानों को मिला है. उत्तर प्रदेश के किसानों को 90,000 करोड़ रुपये से अधिक और काशी के किसानों को लगभग 900 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं, जिसमें कोई बिचौलिया या कमीशन शामिल नहीं है. इसके अतिरिक्त, 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया. 'प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना' नामक एक नई योजना की घोषणा की गई, जिसके तहत पिछड़े जिलों में कृषि विकास के लिए 24,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 'पीएम फसल बीमा योजना' के तहत किसानों को 1,75,000 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए गए हैं. 'लखपति दीदी अभियान' के तहत 1.5 करोड़ से अधिक महिलाएं लखपति बन चुकी हैं, जिसका लक्ष्य 3 करोड़ है. जनधन योजना के 10 साल पूरे होने पर 55 करोड़ खातों के लिए केवाईसी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत बैंक ग्राम पंचायतों में विशेष कैंप लगा रहे हैं. इन कैंपों में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं का पंजीकरण भी हो रहा है.