PM Modi on Mahakumbh: महाकुंभ की सफलता के लिए PM Modi ने देशभर के श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया
Hindi News:पीएम मोदी ने कहा, 'महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं. एकता का अमृत इसका पवित्र प्रसाद है. महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा, जिसमें देश के हर क्षेत्र से आए लोग एक हो गए. लोग अहम त्यागकर वयं के भाव से मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे. अलग-अलग राज्यों से लोग आकर त्रिवेणी का हिस्सा बने. जब अलग-अलग क्षेत्रों से आए करोड़ों लोग राष्ट्रीयता के भाव को मजबूती देते हैं तो देश की एकता बढ़ती है. जब अलग-अलग भाषाओं वाले लोग संगम तट पर हर हर गंगे का उद्घोष करते हैं तो एक भारत श्रेष्ठ भारत की झलक दिखती है. एकता की भावना बढ़ती है. महाकुंभ में हमने देखा कि वहां छोटे बड़े का कोई भेद नहीं था. ये भारत का बहुत बड़ा सामर्थ्य है. ये दिखाता है कि एकता का अद्भुत तत्व हमारे अंदर रचा बसा हुआ है. हमारी एकता का सामर्थ्य इतना है कि वो भेदने के सारे प्रयासों को भी भेद देता है. एकता की यही भावना भारतीयों का बहुत बड़ा सौभाग्य है. आज पूरे विश्व में जो बिखराव की स्थिति है, उस दौर में एकजुटता का ये प्रदर्शन हमारी बड़ी ताकत है. अनेकता में एकता में हमारी विशेषता है. इसी के विराट रूप का अनुभव प्रयागराज महाकुंभ में किया है