PM Modi on Emergency: इमरजेंसी की बरसी से एक दिन पहले, मोदी का कांग्रेस पर तगड़ा 'अटैक' | Congress
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 24 Jun 2024 07:49 PM (IST)
PM Modi on Emergency: इमरजेंसी की बरसी से एक दिन पहले, मोदी का कांग्रेस पर तगड़ा 'अटैक' | Congress... 18 वीं लोकसभा के पहले दिन संसद में ट्रेलर से लेकर एक्शन तक सब कुछ एक साथ दिखा... नए सांसदों की शपथ रस्म की अदायगी हुई तो प्रोटेम स्पीकर पर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया...प्रदर्शन की अगुवाई सोनिया गांधी ने की और सरकार से पूछा कि 8 बार के सांसद के सुरेश की जगह 7 बार के बीजेपी सांसद भृर्तहरि महताब को क्यों चुना ?...इधर पीएम मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले आपातकाल का जिक्र कर कांग्रेस की दुखती रग पर हाथ रख दिया.