PM Modi MP Visit: Bhopal में आज अहिल्या बाई जयंती पर महिला सम्मेलन में पीएम मोदी देंगे सौगात |
एबीपी न्यूज़ टीवी | 31 May 2025 12:47 PM (IST)
PM Modi MP Visit: Bhopal में आज अहिल्या बाई जयंती पर महिला सम्मेलन में पीएम मोदी देंगे सौगात | प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के Bhopal में अहिल्या बाई की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इस दौरान वे ₹300 का स्मारक सिक्का जारी करेंगे, Indore Metro को हरी झंडी दिखाएंगे तथा Satna व Datia Airport का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में 15,000 महिलाएं सिंदूरी साड़ी में 'Operation सिंधुर' के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करेंगी।