PM Modi Mother Insult Row: Tejashwi Yadav की रैली में PM Modi की माँ पर 'गाली' का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 03:34 PM (IST)
बिहार से खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी की माँ के अपमान का आरोप एक बार फिर लगा है। यह आरोप तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मौजूदगी में एक जनसभा में अपशब्द कहे जाने को लेकर है। दावा है कि हाजीपुर के महुआ में हुई इस जनसभा का एक वीडियो बीजेपी ने साझा किया है। बीजेपी ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी का आरोप है कि यह एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है। बीजेपी ने कहा है कि "ये नरेंद्र मोदी की माँ को केवल गाली नहीं, बिहार के करोड़ों युवा की माँ को गाली है, ये बिहार का अपमान है, बिहार के अस्मिता का अपमान है, ये बिहार के महिलाओं का अपमान है।" आरजेडी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए वीडियो की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से माफी मांगने की मांग की है।