PM Modi Mother Abuse: बीजेपी प्रवक्ता ने ऐसा क्या कहा भड़क गए मृत्युंजय तिवारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Sep 2025 12:02 PM (IST)
एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की माँ के अपमान का आरोप लगा है. तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान हाजीपुर के महुआ में एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ के लिए अपशब्द कहे जाने का इलज़ाम है. बीजेपी ने एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में यह घटना हुई. बीजेपी ने लालू परिवार और आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हालांकि, आरजेडी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और वीडियो की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. आरजेडी इसे बीजेपी का प्रपंच बता रही है. इससे पहले 27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान भी प्रधानमंत्री की माँ के लिए अपशब्द कहे गए थे. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा है कि यदि किसी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ किसी प्रकार के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया तो हम उसकी तीखे शब्दों में भर्त्सना करते हैं और इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं.