क्या लोकसभा में PM Modi की जीत का सारथी बनेगा निषाद समाज । Modi Ayodhya Visit
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Dec 2023 10:12 PM (IST)
अयोध्या को अद्भुत सौगात... अचानक निषाद राज के घर पीएम मोदी का जाना... अयोध्या धाम एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखना ...और 22 जनवरी को हर घर में श्रीराम ज्योति जलाने के आह्वान को लेकर पूरे देश में चर्चा है... इसके जहां धार्मिक मायने निकाले जा रहे हैं वहीं इन सभी चीजों को सियासी संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है... इन्हीं चर्चाओं के बीच सवाल है... राम भक्त + लाभार्थी ... क्या 24 में मोदी की हैट्रिक के 'सारथी'?