PM Modi Meets Team India: पीएम मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मुलाकात का आया खूबसूरत वीडियो
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Jul 2024 02:31 PM (IST)
PM Modi Meets Indian Cricket Team: टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से दिल्ली लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (4 जुलाई, 2024) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा, बैट्समैन विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत सहित सभी 15 खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड पीएम मोदी से उनके आवास पर मिले हैं. प्रधानमंत्री मोदी भारतीय क्रिकेट टीम से बात करते हुए काफी खुश दिख रहे हैं. इस दौरान विश्व कप ट्रॉफी भी पीएम मोदी ने अपने हाथ में ली है. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को नाश्ते पर आमंत्रित किया है.