Bihar Women Employment Scheme: PM Modi ने 75 लाख महिलाओं को दिए ₹7500 करोड़
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 07:18 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत, प्रधानमंत्री ने सुबह 11:00 बजे बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ₹10,000 ट्रांसफर किए. कुल ₹7500 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है. इस नई योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को वित्तीय सहायता प्रदान करना है. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय दौरे पर हैं. अमित शाह दोपहर 2:00 बजे बेतिया में बैठक में शामिल होंगे और शाम को पटना में BJP के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे. दूसरी ओर, प्रियंका गांधी भी आज बिहार के दौरे पर हैं और मोतिहारी में 'हर घर अधिकार रैली' को संबोधित करेंगी. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है, और वे पूर्णिया में रोड शो करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय खबर में, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से व्हाइट हाउस में मुलाकात की है. इस मुलाकात में पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रोवियो भी मौजूद थे. 2019 के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बीच व्हाइट हाउस में यह पहली मुलाकात है. मुलाकात के बाद शहबाज शरीफ आज शाम UNGA में भाषण भी देंगे.