PM Modi Japan Visit : क्या विदेश से निवेश ला पाएंगे PM Modi ?
ABP News Bureau | 23 May 2022 10:25 PM (IST)
प्रधानमंत्री Narendra Modi आज सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि जापान भारत की विकास यात्रा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. साथ ही, भारत सोमवार को अमेरिकी पहल पर शुरू हिन्द-प्रशांत आर्थिक ढांचा (IPEF) में शामिल हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जोर दिया कि उनका देश इसे समावेशी व लचीला ढांचा बनाने के लिए काम करेगा ताकि क्षेत्र में शांति एवं समृद्धि आए. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने सोमवार को 12 हिंद-प्रशांत देशों के साथ एक नए व्यापार समझौते की शुरुआत की, जिसका मकसद उनकी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना है.