PM Modi J&K Visit: Katra से Vande Bharat रवाना, PM Modi की रैली पर निगाहें, विकास की नई गाथा.
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Jun 2025 02:06 PM (IST)
PM Modi J&K Visit: Katra से Vande Bharat रवाना, PM Modi की रैली पर निगाहें, विकास की नई गाथा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा पहुँच चुके हैं, जहाँ वे कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ ही कश्मीर को देश से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर की पहली यात्रा होने के कारण विशेष महत्व रखती है। कटरा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे